मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास सरकारी ऊर्जा कंपनी पेट्रोनास द्वारा संचालित गैस पाइपलाइन में आग लगने से एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। खबरों के अनुसार लगभग 60 लोगों को जलने और अन्य तकलीफों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेलंगोर राज्य के अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि लगभग 500 मीटर तक फैली गैस पाइपलाइन लीक होने के कारण यह आग लगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित पाइपलाइन के वाल्व को बंद कर दिया गया है। अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि आग से कम से कम 49 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों के अनुसार कम्पुंग कुआला सुंगई बारू गांव में लोग घरों में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।