मई 31, 2025 3:35 अपराह्न

printer

मलयालम सिनेमा के जाने माने अभिनेता मोहनलाल आकाशवाणी के त्रिवेन्‍द्रम केन्‍द्र में विशेष कार्यक्रम रिकॉर्ड कराने गए

मलयालम सिनेमा के जाने माने अभिनेता मोहनलाल आज आकाशवाणी के त्रिवेन्‍द्रम केन्‍द्र में विशेष कार्यक्रम रिकॉर्ड कराने गए। इस अवसर पर उन्‍होंने आकाशवाणी से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि टेलीविजन और इं‍टरनेट आने से पहले आकाशवाणी ही मनोरंजन का साधन था।

 

उनका विशेष कार्यक्रम आठ जून को प्रसारित होना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला