मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2024 8:47 पूर्वाह्न | civil aviation | Kinjarapu Ram Mohan Naidu

printer

हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना सरकार की प्राथमिकता: नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू

 
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना सरकार की प्राथमिकता है। श्री नायडू ने कहा कि सरकार हवाई यात्रियों को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच प्रदान कराने के लिए प्रयासरत है।

नई दिल्ली में दूसरे एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन-2024 के उद्घाटन समारोह में श्री नायडू ने देश में नागरिक उड्डयन के मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों को रेखांकित किया। उन्होंने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने और विमानन क्षेत्र के लिए हरित प्रौद्योगिकियों में निवेश पर जोर दिया।

 
दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन इस वर्ष 11 और 12 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा। सम्मेलन के दौरान, प्रमुख विमानन संगठन, विमानन नेता और अन्य हितधारक नागरिक विमानन क्षेत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करेंगे।