जनवरी 14, 2025 8:47 अपराह्न

printer

मकर संक्रांतिः अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री चोवना मीन ने लोहित जिले में परशुराम कुंभ मेला 2025 का उद्घाटन किया

मकर संक्रांति के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री चोवना मीन ने आज लोहित जिले में परशुराम कुंभ मेला 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री माइन ने कहा कि परशुराम कुंभ क्षेत्र के समग्र विकास में अनुमानित एक सौ पचास करोड़ रुपए का निवेश होगा।

 

इससे यात्रियों की सुविधाओं में सुधार किया जाएगा और स्‍थल की पवित्रता संरक्षित होगी। उन्‍होंने हजारों तीर्थयात्रियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि राज्‍य सरकार और स्‍थानीय प्रशासन ने उनके लिए आवश्‍यक प्रबंध किए हैं।