मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 9:17 अपराह्न

printer

एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी देखी गई

एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी देखी गई। सिंगापुर का स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स सूचकांक दो दशमलव एक प्रतिशत के ऊपर बंद हुआ। जापान के निक्‍केई और दक्षिण कोरिया के कोस्‍पी, दोनों में लगभग शून्‍य दशमलव आठ प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

 

हांगकांग का हैंगसेंग शून्‍य दशमलव दो-तीन प्रतिशत ऊपर आया, और चीन का शंघाई कम्‍पोजिट सूचकांक महज शून्‍य दशमलव एक पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर पाया।

 

      इस बीच, प्रमुख यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्‍मक रूख बना हुआ है। दिन के कारोबार में ताजा समाचार मिलने तक जर्मनी का डैक्‍स शून्‍य दशमलव नौ प्रतिशत, फ्रांस का कैक शून्‍य दशमलव दो प्रतिशत और लंदन का फुट्सी शून्‍य दशमलव आठ प्रतिशत ऊपर था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला