कोलकाता में पूर्वी कमान मुख्यालय के मुख्य अभियंता मेजर जनरल प्रवीण बद्रीनाथ ने सिक्किम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सड़क बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन किया। इस दौरान उनके साथ सीमा सड़क संगठन- बीआरओ के प्रोजेक्ट स्वास्तिक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर मनोज गुप्ता भी उपस्थित रहे। वे ज़ोंगु क्षेत्र, लाचेन और लाचुंग के लिए सड़क की पहुंच बहाल करने की योजना बना रहे हैं, साथ ही उत्तरी सिक्किम के लिए हर मौसम में पहुंच बनाए रखने के लिए स्थायी समाधान खोज रहे हैं।
तीस्ता नदी पर नवनिर्मित 320 फुट का बेली सस्पेंशन ब्रिज सुदूर दज़ोंगू क्षेत्र में परिवहन आर्थिक गतिविधियों और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में सुधार करने के लिए तैयार किया गया है।