प्रमुख घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज आधा प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 80 हजार का आंकड़ा छुआ। सेंसेक्स पांच सौ 45 अंक यानी शून्य दशमलव छह–नौ (0.69) प्रतिशत बढ़कर 79 हजार नौ सौ 87 पर बंद हुआ। निफ्टी एक सौ 63 अंक या शून्य दशमलव छह–सात (0.67) प्रतिशत बढ़कर 24 हजार दो सौ 87 पर बंद हुआ।
बीएसई के व्यापक बाजार में, आज मिड-कैप इंडेक्स और स्मॉल-कैप इंडेक्स में शून्य दशमलव आठ-छह(0.86) प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।