सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान के पहले परिसर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आईआईसीटी, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसे वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के साथ साझेदारी में, वीएफएक्स, पोस्ट-प्रोडक्शन, एक्सआर, गेमिंग, एनीमेशन आदि में उद्योग आधारित उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य अपने पहले बैच में तीन सौ विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना और एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्रों के पेशेवरों और प्रशिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना है। श्री वैष्णव ने कहा कि फिल्म सिटी में महाराष्ट्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर बनने वाला अगला परिसर सौंदर्यपरक और प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप बनाया जा रहा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वेव्स अब एक वैश्विक आंदोलन बन गया है और आईआईसीटी भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को और प्रोत्साहन देगा।
श्री वैष्णव के साथ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में ‘प्रसार भारती’ और ‘महाराष्ट्र फिल्म, रंगमंच और सांस्कृतिक विकास निगम लिमिटेड’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों संस्थाएं एकीकृत फिल्म और टेलीविजन मीडिया केंद्र विकसित करने के लिए सहयोग कर रही हैं। इसका उद्देश्य नवाचार और कौशल विकास को प्रोत्साहन देना तथा मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
दोनों नेताओं ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के गुलशन महल में वेव्स भारत मंडप का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान का प्रतिक चिन्ह, 17 उद्योग आधारित पाठ्यक्रम और विश्व श्रव्य-दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन-वेव्स 2025 के पहले संस्करण की परिणाम रिपोर्ट भी जारी की गई।