महाराष्ट्र के नालासोपारा के फादरवाड़ी की एक झील में कल तैरने गए दो किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों की पहचान कर ली गई है। कथित तौर पर पीड़ितों के साथ आए अन्य तीन युवकों की तलाश की जा रही है।
घटना के समय स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी और घटनास्थल पर पहुंचे। उनमें से दो युवकों को झील से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया।