मुंबई अपराध शाखा ने आज सुबह महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से अभय गजानन शिंगणे और मंगेश वायल को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के वाहन को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है। गोरेगांव और जे.जे. मार्ग पुलिस स्टेशनों, मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर यह धमकी कल भेजी गई थी।
अपराध शाखा की जांच के बाद संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी हुई है। दोनों आरोपियों ने धमकी भरा ईमेल भेजने की बात स्वीकार की है। मामले की जांच जारी है।