मार्च 5, 2025 8:48 पूर्वाह्न | Accident | Maharashtra | Raigad

printer

महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट पर कार और बस की टक्‍कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट पर एक तेज रफ्तार कार और राज्य परिवहन की बस में टक्‍कर से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कल शाम पुणे-मानगांव रोड पर कार चालक के नियन्‍त्रण खो देने के कारण हुई। घायलों का रायगढ़ जिले के उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।