मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 15, 2024 11:52 पूर्वाह्न | CM | Maharshtra

printer

महाराष्‍ट्र:  राज्य सरकार ने राज्‍य के कीर्तनकारों और वारकरियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल स्थापित करने का फैसला किया

महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य के कीर्तनकारोंं और वारकरियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल स्थापित करने का फैसला किया है। इस संबंध में कल महाराष्‍ट्र के सामाजिक न्याय विभाग ने सरकारी आदेश जारी किया। इस निगम का मुख्यालय पंढरपुर में होगा।

 
 

प्रत्येक वर्ष किसानों और मजदूरों सहित समाज के सभी वर्गों के लाखों वारकरी पैदल पंढरपुर की यात्रा करते हैं। भगवान विठोबा के अनुयायी वारकरी कहलाते हैं। यह यात्रा सदियों पुरानी परंपरा है।
 

मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल यात्रा स्थल के विकास के लिए कार्य करेगा, वारकरियों और कीर्तनकारों को चिकित्सा सहायता, भोजन और सुरक्षा उपलब्‍ध कराएगा। यह श्रद्धालुओं को बीमा सुरक्षा, कल्याणकारी योजनाएं, बुनियादी ढांचा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य करेगा।