मई 20, 2025 9:05 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: कल्याण शहर में एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब गिरने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे के पास कल्याण शहर में आज दोपहर एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब गिरने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कल्याण के उपखण्‍ड अधिकारी विश्वास गूजर ने बताया कि यह हादसा निर्माण कार्य के दौरान चौथी मंजिल का स्लैब गिरने से हुआ। उन्होंने बताया कि मलबे में 11 लोग दबे हुए थे, जिनमें से पांच को बचा लिया गया, जबकि छह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मौतों पर दुख जताया।