महाराष्ट्र में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में उद्योगों से जुड़ी मंत्रिमंडल की उप-समिति ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों और उच्च प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों में 1 लाख 35,371 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से राज्य में लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की संभावना है। श्री फडणवीस ने कहा कि ये परियोजनाएँ तकनीकी नवाचार, अनुसंधान, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी और इससे महाराष्ट्र का औद्योगिक तंत्र मजबूत होगा।