मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 8:26 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्रः राज्‍यपाल सी.पी. राधाकृष्‍णन ने म्‍बई के राजभवन में नागालैंड और असम राज्‍य स्‍थापना दिवस के संयुक्‍त समारोह की अध्‍यक्षता की

भारत सरकार की एक भारत श्रेष्‍ठ भारत पहल के हिस्‍से के रूप में महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सी.पी. राधाकृष्‍णन ने आज मुम्‍बई के राजभवन में नागालैंड और असम राज्‍य स्‍थापना दिवस के संयुक्‍त समारोह की अध्‍यक्षता की। नागालैंड राज्‍य की स्‍थापना एक दिसम्‍बर और असम राज्‍य की स्‍थापना दो दिसम्‍बर को की गई थी।

 

    इन राज्‍यों के स्‍थापना दिवस पर नागालैंड और असम के लोगों को बधाई देते हुए राज्‍यपाल श्री राधाकृष्‍णन ने कहा कि दोनों राज्‍यों ने शिक्षा, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्रों में अथक परिश्रम किए हैं। उन्‍होंने कहा कि नागालैंड और असम में प्रचुर प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों का भंडार है। इन राज्‍यों की प्रगति समूचे राष्‍ट्र के लिए गर्व का एक स्‍त्रोत है।

 

    राज्‍य के लोगों की समझ की सराहना करते हुए राज्‍यपाल ने नागालैंड और असम की संस्‍कृति का अनुभव करने के लिए महाराष्‍ट्र के लोगों को वहां की यात्रा करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं मित्रता और एकता की भावना को बढ़ावा देंगी जो राष्‍ट्रीय अखंडता के लिए आवश्‍यक है।

 

    इस कार्यक्रम के दौरान नागालैंड और अरूणाचल प्रदेश के विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध बाम्‍बू नृत्‍य किया। वहीं एस.एन.डी.टी. महिला विश्‍वविद्यालय की छात्राओं ने संथाली नृत्‍य किया और एक असमियां लोक गीत भी गाया।