महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में ‘मोदी का मिशन’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध वकील बर्जिस देसाई हैं।
इस अवसर पर आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी विवाद के कई जटिल मुद्दों का समाधान किया। श्री देवव्रत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं।
श्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के हर पहलू को विस्तार से दर्शाती है।
पुस्तक ‘मोदी का मिशन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडनगर में साधारण बचपन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक के असाधारण व्यक्तिगत सफर को दर्शाती है। बर्जिस देसाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, कठिन चुनौतियों और असंख्य चुनौतियों के बावजूद राष्ट्रीय जागृति के माध्यम के रूप में उभरने पर चर्चा की है।
यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के बचपन और युवावस्था के उन रचनात्मक अनुभवों पर चर्चा करती है जिन्होंने उनके सामाजिक-आर्थिक दर्शन और शासन के प्रति उनके दृष्टिकोण को आकार दिया है।