अगस्त 11, 2024 7:45 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र सरकार ‘लाड़की बहिन’ योजना की जुलाई और अगस्त महीने की किस्त 17 अगस्त को लाभार्थियों के खातों में जमा करेगी

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि राज्य सरकार लाड़की बहिन योजना की जुलाई और अगस्त महीने की किस्त 17 अगस्त को लाभार्थियों के खातों में जमा करेगी। अकोला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए, श्री फड़नवीस ने कहा कि इस नई योजना को राज्य में भारी समर्थन मिल रहा है।

 

अब तक डेढ़ करोड़ महिलाओं ने इसके अंतर्गत पंजीकरण कराया है। इस योजना के तहत, 21 से 60 वर्ष की आयु की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को प्रति माह डेढ़ हजार रुपये मिलेंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक है।