महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य के साइबर अपराध सुरक्षा निगम का खाका जारी किया गया है। सरकार का कहना है कि इससे आम नागरिकों के अलावा राज्य के संगठनों और निजी क्षेत्र की कंपनियों का भी साइबर अपराध और इससे जुड़े खतरों से बचाव होगा। महाराष्ट्र साइबर पुलिस को निगम में बदलने के प्रस्ताव को पिछले महीने ही मंत्रिमंडल की मंज़ूरी मिली है।