मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 26, 2024 1:37 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र सरकार ने रश्मि शुक्ला को डीजीपी और राज्य के पुलिस बल का प्रमुख पुनः बहाल किया

महाराष्ट्र सरकार ने सुश्री रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक-डीजीपी और राज्य के पुलिस बल का प्रमुख पुनः बहाल किया है। सोमवार शाम को राज्य के गृह विभाग से जारी एक आदेश के अनुसार यह निर्णय विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद लिया गया है।

    सुश्री रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाए जाने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा, अस्थायी तौर पर डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे थे। विधानसभा चुनावों के पहले निर्वाचन आयोग के एक निर्देश के कारण यह परिवर्तन हुआ था।

 

सुश्री रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के प्रमुख नाना पटोले से मिले निवेदन के कारण मिले निवेदन के कारण हटाया गया था। श्री वर्मा को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने तक शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था।

 

इस अवधि के दौरान  राज्य सरकार के पहले के आदेश के अनुसार सुश्री शुक्ला अनिवार्य छुट्टी पर थीं। रविवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ चुनाव आयोग ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता समाप्त होने की घोषणा की। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला