महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज कहा कि चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट में कदाचार पर केन्द्र और राज्य सरकार गंभीर हैं और विभिन्न एजेंसियों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। श्री पवार ने राज्य विधानसभा में कहा कि पूरे देशभर में नीट परीक्षा में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं और इस संबंध में अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं।
श्री पवार ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कडे परिश्रम को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।