महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आबकारी नीति में बड़ा बदलाव करते हुए शराब पर उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी की है। राज्य मंत्रिमंडल ने भारत में निर्मित विदेशी शराब, देशी शराब और आयातित शराब पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने राज्य के राजस्व आधार का विस्तार करने के लिए एक नई श्रेणी महाराष्ट्र निर्मित शराब की शुरूआत को भी मंजूरी दे दी है।
इस निर्णय से भारत में निर्मित विदेशी शराब और प्रीमियम विदेशी शराब ब्रांडों की कीमतों में कम से कम 50 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।