महाराष्ट्र सरकार ने आज तड़के मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस वे दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस दुर्घटना में कम से कम पांच लोग मारे गये हैं और 40 घायल हो गये हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कलमबोली के एजीएम अस्पताल गए और घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि सभी घायलों के उपचार का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।