महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सभी धर्मों और समुदायों के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की है। नागपुर की घटना के बारे में विधानसभा में वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित प्रतीत होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री फडणवीस ने कहा कि हिंसा में तीन उपायुक्त स्तर के अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पांच नागरिक भी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के संबंध में पांच मामले दर्ज किए गए हैं और 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में राज्य रिजर्व पुलिस बल की पांच बटालियन तैनात की गई हैं।