सितम्बर 27, 2024 8:57 अपराह्न | Maharashtra election review meeting

printer

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मुंबई में कई बैठकें कीं

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने आज मुंबई में कई बैठकें कीं। आयोग ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला से मुलाकात की।

 

आयोग ने आज मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट नहीं सौंपने के बारे में स्‍पष्‍टीकरण मांगा। 

 

    आयोग ने 31 जुलाई 2024 को चुनाव ड्यूटी में शामिल तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही राजस्व जिले में तैनात सभी अधिकारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए थे।

 

    इस बीच, आयोग ने आज 23 से अधिक केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। आयोग ने आज कोंकण और पुणे के संभागीय आयुक्तों के साथ बैठकों में चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा की।

 

आयोग कल नासिक, औरंगाबाद, अमरावती और नागपुर मंडलों के प्रमुखों से मुलाकात करेगा।