केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रचनात्मक क्षेत्र से उभरती अर्थव्यवस्था में महाराष्ट्र और मुम्बई का विशेष महत्व है और तेजी से बदलती टैक्नोलॉजी के दौर में इसे बनाए रखने के लिए मुम्बई में वेव्स 2025 आयोजित किया जा रहा है। श्री वैष्णव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुम्बई में वेव्स के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
श्री फडणवीस ने बताया कि वेव्स इस क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा सम्मेलन है। जिसमें सौ से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत रचनात्मक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में आयेगा। श्री फडणवीस ने भारतीय रचनात्मक टैक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना की स्वीकृति देने पर सूचना और प्रसारण मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मुम्बई में अपनी किस्म का अलग संस्थान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्रालय की योजना मलाड में रचनात्मक क्षेत्र में व्यापक इकोसिस्टम स्थापित करने की है।
श्री अश्विनी वैष्णव और श्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुम्बई की विभिन्न नई परियोजनाओं और राज्य की रेल परियोजनाओं की भी समीक्षा की।