मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 13, 2025 4:54 अपराह्न

printer

वैश्विक-पर्यटन के लिए ऐतिहासिक आयोजन है महाकुंभः गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि महाकुंभ 2025 न केवल आध्यात्मिक समागमों के लिए बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए भी एक ऐतिहासिक आयोजन है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में उन्‍होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर पर्यटन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई पहल की हैं।

 

श्री शेखावत ने कहा कि अतुल्य भारत मंडप आगंतुकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान कर रहा है, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कुंभ मेले के महत्व को दर्शाया गया है।

 

    संस्कृति मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में कलाग्राम-शिल्प, व्यंजनों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के माध्यम से देश की कालातीत परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसमें आध्यात्मिकता को कलात्मक प्रतिभा के साथ जोड़ा गया है।

 

    यह साक्षात्‍कार आज शाम 7 बजकर दस मिनट पर आकाशवाणी के कार्यक्रम ‘सुर्खियों में, के अंतर्गत सुना जा सकता है। यह सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज, आकाशवाणी गोल्ड पर उपलब्‍ध रहेगा।