प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भारतीय डाक भुगतान बैंक ने पांच प्रमुख स्थानों पर सेवा काउंटर, मोबाइल बैंकिंग इकाइयाँ और ग्राहक सहायता केन्द्र लगाये हैं। श्रद्धालु इनके जरिये वांछित सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
आवश्यकता के अनुसार इन केन्द्रों से ‘बैकिंग एट कॉल’ सुविधा के जरिये फोन नम्बर 7458 025 511 से भी जानकारी ली जा सकती है।