मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 5:25 अपराह्न

printer

महाकुंभः मौनी-अमावस्या के मद्देनज़र रेलवे ने और अधिक रेलगाड़ियांँ चलाने की योजना बनाई

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कल, मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने और अधिक रेलगाडि़यां चलाने की योजना बनाई है।

 

संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि रेलवे ने पहले से तय विशेष ट्रेनों के अलावा 60 और विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही मौनी अमावस्या के अवसर पर चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों की कुल संख्या एक सौ 90 हो जाएगी।

 

श्री कुमार ने यह भी बताया कि इस रूट पर निर्धारित एक सौ 10 नियमित ट्रेनें भी हमेशा की तरह चलेंगी। इस तरह प्रयागराज से यात्रियों के लिए हर 4 मिनट पर एक ट्रेन उपलब्ध रहेगी।

 

श्री कुमार ने कहा कि रेलवे, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम कर रहा है।