मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 8:19 अपराह्न

printer

नेपाल में माघे संक्रांति मनाई जा रही है

नेपाल में आज माघे संक्रांति मनाई जा रही है। लोग नदियों और सरोवरों में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं तथा घी, याम, खिचड़ी और चाकू मिठाई का आनंद ले रहे हैं।

 

पवित्र डुबकी लगाने और पूजा-अर्चना करने के लिए लोग नेपाल में देवघाट, बड़ा क्षेत्र, रिदि, पानौती, दोलालघाट और कंकई में उमड पड़े।

 

इसके साथ ही नेपाल के नेवार समुदाय ने दिवंगत आत्‍माओं की याद में घयो, चाकू, सालन्‍हू का त्‍यौहार मनाया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला