मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से उज्ज्वल है मध्य प्रदेश का भविष्य: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर और उज्जैन अलग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से मध्य प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल है। इंदौर में आयोजित काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से काबुली चना स्टॉक लिमिट की समस्या हमारे सामने रखी गई, जिसका तत्काल निराकरण किया गया। उन्होंने किसानों से कहा कि गेहूं के मुकाबले चने की फसल में सिंचाई की कम जरूरत होती है और उत्पादन अधिक होता है। चने की फसल के प्रोत्साहन हेतु मध्य प्रदेश सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। काबुली चने की लिमिट हटने से किसानों एवं व्यापारी दोनों को लाभ होगा। उन्होंने युवाओं से फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना हेतु आगे आने का आह्वान किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला