मध्य प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। यह सीट केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा में चुने जाने के कारण रिक्त हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। श्री राजन ने बताया कि 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 11:26 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को होगा मतदान
