मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिन्दवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी के होम स्टे को टूरिज्म बोर्ड ने मॉडल बनाया है। अब देश के अन्य राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों में बनने वाले होम स्टे के संचालक सावरवानी में बने होम स्टे और यहां पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं को देखने आ रहे हैं। देश के दो राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलांगना से आए होम स्टे संचालक हाल ही में पर्यटन ग्राम सावरवानी का दौरा कर चुके हैं।
छिन्दवाड़ा जिले के धूसावानी के होम स्टे संचालक भी कल तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर सावरवानी पहुंचे हैंzअब तक मध्यप्रदेश के खरगौन, छतरपुर, बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम व अन्य जिलों से कई एक्सपोज़र दल सावरवानी की तीन-तीन दिन की यात्रा कर चुके हैं और यहां बने होम स्टे, पर्यटकों को दिए जाने वाले भोजन, सुविधाओं और अन्य गतिविधियों को देख चुके हैं।