मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने के लिए श्री अन्न संवर्धन अभियान की शरूआत की।
श्री यादव ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस मनाने की घोषणा की है, तब से योग के माध्यम से स्वस्थ होने का अभियान शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश में जिला और पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।