मध्य प्रदेश सरकार ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में पिछले दिनों 10 जंगली हाथियों की मौत के बाद फील्ड डायरेक्टर और सहायक वन संरक्षक को निलंबित कर दिया है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ दिनों में जंगली हाथियों के समूह के 10 हाथियों की एक-एक करके संदिग्ध रूप से मौत हो गई। वन मंत्री दिलीप अहिरवार समेत वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई कीटनाशक नहीं मिला है और पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरिया में निरीक्षण करने वाली उच्च स्तरीय टीम से हाथियों की मौत के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है। डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी कार्य बल का गठन किया जाएगा।
हाथियों और मनुष्य के सह-अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए हाथी मित्र भी तैनात किए जाएंगे।