मध्य प्रदेश में आज सुबह भिंड जिले में एक डंपर ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुआ, जब कुछ लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे। तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। घायलों में से 12 लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Site Admin | फ़रवरी 18, 2025 11:25 पूर्वाह्न | Accident | Bhind | Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश: भिंड जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 20 घायल
