मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पर्यटन स्थलों तक पहुंच बढ़ाने के लिए आज पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भोपाल से जबलपुर के लिए पहली उड़ान का शुभारंभ करेंगे। यह उड़ान भोपाल से रीवा होते हुए जबलपुर जाएगी और वहां से सिंगरौली आएगी। डॉक्टर यादव भोपाल हवाई अड्डे पर टिकट बुकिंग काउंटर का भी उद्घाटन करेंगे और यात्रियों को बोर्डिंग पास देंगे।
इस हवाई सेवा से राज्य के आठ शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो जुड़ेंगे। पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर जेटसर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है।