मध्य प्रदेश में भी आज से 7वां राष्ट्रीय पोषण माह शुरू हो रहा है। पोषण माह का आयोजन हर साल सितंबर महीने में किया जाता है, इस दौरान पोषण से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पोषण माह के ज़रिए पोषण से जुड़ी जागरूकता बढ़ाई जाती है और पोषण से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जाते हैं। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए समुदाय के लोगों, पंचायत सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कटनी से हमारे संवाददाता ने बताया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार कल से ही जिले में पोषण माह चार प्रमुख थीम पूरक आहार एवं खाद्य विविधता पर जागरूकता, वृद्वि निगरानी, पोषण भी पढाई भी और एनीमिया जाँच एवं रोकथाम की थीम पर शुरू हुआ। उधर इंदौर जिले में कल सभी एक हजार 839 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चार हजार से अधिक वृक्षारोपण हुआ। अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। मुरैना जिले की सभी आंगनबाडि़यों में भी कल पौधारोपण किया गया। उधर सतना जिले की सभी 2 हजार 54 आंगनवाडी केन्द्रों एवं परियोजना व जिला स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जायेगा।
Site Admin | सितम्बर 1, 2024 10:49 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: 7वां राष्ट्रीय पोषण माह आज से शुरू
