मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: खंडवा जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पुल से नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में, खंडवा जिले के जामली गाँव में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के एक पुल से नदी में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। दुर्घटना के समय ट्रॉली में कुल 14 श्रद्धालु सवार थे, जो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे थे। जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक बचाव और राहत कार्य जारी रहा।

 

जिला अधिकारी ऋषव गुप्ता ने कहा कि राहत राशि पीड़ितों के बैंक खातों में जल्‍द भेज दी जाएगी और प्रभावित परिवारों को किसी चीज की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्‍होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मृतकों के परिवारों के लिए चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।