मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 6:34 अपराह्न

printer

सऊदी अरब के रियाध में लुलु सुपर बाजार में ‘लुलु वाली दिवाली’ उत्‍सव की शुरूआत

सऊदी अरब के रियाध में लुलु सुपर बाजार में ‘लुलु वाली दिवाली‘ उत्‍सव की शुरूआत हुई। इस उत्‍सव में भारत के प्रकाश पर्व का उत्‍साह जीवंत हो उठा। इस कार्यक्रम में भारतीय शिष्‍टमंडल के गणमान्‍य व्‍यक्तियों और प्रवासी सदस्‍यों ने भाग लिया। ये भारत और सऊदी अरब के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों और पारस्परिक सम्मान को दर्शाता है।

 

    कार्यक्रम के बाद एक ट्वीट में, श्री गोयल ने कहा कि रियाध में आज से शुरू हुआ ये शानदार उत्सव भारत और सऊदी अरब के बीच गहरे पारस्परिक सम्मान का प्रमाण है। उन्होंने दोनों देशों के बीच स्थायी बंधन का उल्‍लेख करते हुए सभी के लिए समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की आशा व्यक्त की और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

 

    इस उत्सव का मुख्य आकर्षण एक विशेष स्टॉल था, जिसमें लद्दाख के विशेष रूप से प्रसिद्ध कार्किटचू सेब को पहली बार सऊदी अरब में प्रदर्शित किया गया है। श्री गोयल ने इसकी एक छवि साझा करते हुए ट्वीट किया कि लद्दाख के सेब के बागानों से लेकर रियाध के बाजारों तक सऊदी अरब को पहली बार इन भारतीय सेबों का स्वाद चखने का मौका मिला है।