लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में कल शाम तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 28 लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद शुरू में पांच शव बरामद किए गए थे, जबकि रात में बचाव अभियान के दौरान मलबे से तीन और शव बरामद किए गए। पुलिस और प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये। स्थानीय विधायक और लखनऊ के मेयर ने भी घटना स्थल का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बचाव अभियान के बारे में कल जिलाधिकारी से बात भी की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अधिकारियों से घायलों की हर संभव मदद करने को कहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्होंने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये गये हैं।
Site Admin | सितम्बर 8, 2024 9:47 पूर्वाह्न
लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में 8 लोगों की मौत, 28 घायल