थल सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति की जानकारी लेने के लिए मणिपुर का दौरा किया। आज संपन्न हुए दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तैयारियों और राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की।
उन्होंने राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को सामान्य बनाने और भारत-म्यांमार सीमा पर बुनियादी सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।