व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-जीओसी, लेफ्टिनेंट जनरल पी. के. मिश्रा ने कल राजौरी और पुंछ जिलों के कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के निकट परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और सुरक्षा स्थिति का आकलन किया। उनके साथ ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के जीओसी, मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी भी थे। लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने सैनिकों से बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी कर्तव्य परायणता, धैर्य और दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की।
Site Admin | अक्टूबर 23, 2025 9:05 पूर्वाह्न
लेफ्टिनेंट जनरल पी. के. मिश्रा ने राजौरी-पुंछ सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर तैयारियों की समीक्षा की