भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वियतनाम में एक महीने के प्रदर्शन के बाद दो जून को भारत लौटेंगे। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति के नेतृत्व में सरकारी प्रतिनिधिमंडल इन अवशेषों को वियतनाम लेकर गया था। स्वदेश लौटने पर इन अवशेषों का नई दिल्ली के पालम वायुसेना स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के अधिकारी और वरिष्ठ भारतीय भिक्षु औपचारिक स्वागत करेंगे।
दिल्ली पहुंचने के बाद, इन अवशेषों को 3 जून को राष्ट्रीय संग्रहालय में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। चार जून को, अवशेष राष्ट्रीय राजधानी से वाराणसी होते हुए सारनाथ ले जाया जाएगा।