मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 3:51 अपराह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायी निकायों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चर्चा का स्थान बनाने पर दिया जोर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायी निकायों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बहस और चर्चा का स्थान बनाने पर जोर दिया है। पटना में आज अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 85वें सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों ने संवाद और बहस को बढ़ावा देने का संकल्प व्‍यक्‍त किया है।

श्री बिरला ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन बहुत फलदायी रहा क्योंकि सभी प्रतिभागियों ने विधायी निकायों की उत्पादकता और जिम्मेदारी बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। अध्यक्ष ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों ने लोगों की बेहतर सेवा करने और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नई तकनीक और कौशल अपनाने पर जोर दिया।

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी प्रतिनिधियों को संबोधित किया। श्री खान ने कहा कि बदलते राजनीतिक परिदृश्य में एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में सभी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।