मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 8:36 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित सांसदों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में कल 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि अध्‍यक्ष विचारधारा या दल के आधार पर कार्य नहीं करता है बल्‍कि वह सभी सदस्‍यों के अधिकारों का संरक्षक होता है। उन्‍होंने प्रभावी व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के लिए सदन के कामकाज और सुविधाओं के बारे में नये सांसदों से सुझाव देने का आग्रह किया। श्री बिरला ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा में कुल 280 सांसद पहली बार निर्वाचित हुए हैं। यह संख्या पिछली लोकसभा की तुलना में अधिक हैं। उन्‍होंने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि नये सदस्‍यों के नये विचारों के साथ दोबारा निर्वाचित सदस्‍यों के व्‍यापक अनुभव संसदीय कामकाज में अधिक गुणवत्ता लायेंगे।