लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विधायकों को विधान संचालन की प्रक्रियाओं, नियमों, और नीति निर्माण में आवश्यक जानकारी से अवगत कराना है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं, संवाद सत्रों और विशेषज्ञों के व्याख्यानों के माध्यम से विधायकों को उनके कार्यक्षेत्र की जटिलताओं, आने वाली चुनौतियों तथा विकास के अवसरों के बारे में बताया जाएगा। श्री बिरला ने विधायकों को सम्बोधित करते हुए कहा की यह विधान भवन जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का सशक्त माध्यम है। इसलिए हर विधायक की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि विधायी कार्यों में अपना शत-प्रतिशत दें, देर तक सदन में बैठें और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें।
Site Admin | मार्च 18, 2025 5:36 अपराह्न
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया
