मार्च 18, 2025 12:23 अपराह्न

printer

लोकसभा-अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली-विधानसभा के सदस्यों के लिए नई दिल्‍ली में आयोजित दो-दिवसीय प्रशिक्षण-कार्यक्रम का उद्घाटन किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि विधायकों को प्रभावी जनप्रतिनिधि बनने के लिए उन्हें संविधान के प्रावधानों के साथ-साथ सदन के नियमों और प्रक्रियाओं का व्यापक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आज नई दिल्‍ली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विधायकों को सदन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए और सदन में गतिरोध से बचना चाहिए।

 

    श्री बिरला ने कहा कि असहमति को सार्थक संवाद के माध्यम से गरिमापूर्ण तरीके से व्यक्त किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका सकारात्मक और रचनात्मक होनी चाहिए।

 

    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पैनल चर्चा और सुशासन, नीति-निर्माण और विधायी ढांचे पर केंद्रित कई सत्र होंगे।