लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि कानून का शासन और उसका प्रभावी कार्यान्वयन, आर्थिक विकास और वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए जरूरी है।
श्री बिड़ला ने नई दिल्ली में भारतीय पुलिस सेवा के 77वें बैच के लिए दो दिवसीय सराहना पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आज यह बात कही। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायिका के कानूनों और नीतियों को युवा सिविल सेवकों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना चाहिए।
श्री बिड़ला ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को लगातार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना के साथ काम करना चाहिए।
उन्हें समाज के सबसे कमजोर वर्गों की सेवा करनी चाहिए और उन लोगों को न्याय सुनिश्चित करना चाहिए जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सेवा और समर्पण की सच्ची भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का भी आग्रह करते हुए सेवा और समर्पण का मंत्र दिया।