लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर श्री बिरला ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वह उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि हम सभी एक समृद्ध और विकसित भारत बनाने का संकल्प लें और अपना योगदान दें।