लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एलेन सिमोनियन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों पक्षों ने आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में श्री बिरला ने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच राजनीतिक और संसदीय सहयोग बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी के नये मार्ग खुल रहे हैं। श्री बिरला ने कहा कि स्थिर सरकार के कारण भारत विश्व में सबसे ऊंची आर्थिक विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है।
भारत और आर्मेनिया के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि द्विपक्षीय सहयोग से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे।